तेजी से आगे बढ़े हैं सूर्यकुमार

मुम्बई । बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर देर से जरुर शुरु हुआ है पर वह तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सूर्यकुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए भी भेजा जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी। सूर्यकुमार ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से की थी हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला। 18 जुलाई को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहली बार एकदिवसीय मैच खेलने का अवसर मिला। वहीं अब वह टेस्ट टीम में शामिल हो गये हैं। इस प्रकार कुल पांच महीने में ही सूर्यकुमार ने अपने करियर ने लंबी छलांग लगाई है। सूर्यकुमार ने अपनी पहली टी20 पारी में ही अर्धशतक लगाया था। इतना ही नहीं पहली गेंद पर उन्होंने जोफ्रा आर्चर पर शानदार छक्का लगाया था। 4 में से 3 टी20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है और उन्होंने दो अर्धशतक लगाये हैं। है। उन्होंने अब तक 46 की औसत से 139 रन बनाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट 170 का है। वहीं तीन एकदिवसीय में 62 की औसत से 124 रन बनाए और एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने हर पारी में 30 से अधिक का स्कोर बनाया है। उनका स्ट्राइक रेट 123 का है। सूर्यकुमार का फॉर्म लगातार बरकरार रहा है। उनके आत्मविश्वास और विभिन्न प्रकार के शॉट खेलने की क्षमता ने उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बहुत जल्द एक बड़ा नाम बना दिया है।