सचिन का फाउंडेशन करेगा दीप्ति की सहायता

मुम्बई । महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का फाउंडेशन 19 वर्षीय दीप्ति विश्वासराव की डॉक्टर बनने में सहायता करेगा। दीप्ति रत्नागिरी जिले के जारे गांव की निवासी हैं और अपने गांव की पहली महिला डॉक्टर बनने की दिशा में बढ़ रही है। दीप्ति ने कड़ी मेहनत के बाद अकोला में सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया है पर उसके पास अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए पर्याप्त आर्थिक संसाधन नहीं है। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के बाद भी वह अपने पिता की बेहद कम आय के कारण फीस और अन्य खर्चों को वहन करने में असमर्थ है। दीप्ति को रिश्तेदारों से सहायता मिल रही है पर वह पर्याप्त नहीं है। ऐसे में उसकी सहायता के लिए सचिन सामने आये हैं। सचिन सेवा सहयोग फाउंडेशन (एसएसएफ) के जरिये दीप्ति के सपनों को पूरा करेंगे। एसएसएफ के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो संदेश में दीप्ति ने कहा, मैं सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की आभारी हूं जिन्होंने मुझे छात्रवृत्ति प्रदान की। छात्रवृत्ति ने मेरे वित्तीय बोझ को हल्का कर दिया है जिससे मुझे अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिली है। डॉक्टर बनने का मेरा सपना अब आगे बढ़ रहा है और सरकारी मेडिकल कॉलेज अकोला में वास्तविकत बन रहा है। दीप्ति को विद्यार्थी विकास योजना (वीवीवाई) के जरिये यह सहायता मिल रही है। वीवीवाई परियोजना उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समाज के कमजोर वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।