मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्हें सिंपल लेकिन एलिगेंट दिखना पसंद है। कियारा का न केवल स्टाइल बहुत ही ब्राइट-वाइब्रेंट, यंग और गर्ली है बल्कि यह हसीना हर तरह के ऑउटफिट्स को पूरे कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ कैरी करना भी जानती है। इस बार भी कियारा का बिल्कुल ऐसा ही लुक सामने आया है, जहां कियारा ने अपने कम्फी एंड फैशनेबल क्लोद्स के साथ एडिशन करते हुए खुद को सुपर गॉर्जियस एंड अट्रैक्टिव लुक दिया था। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और करण जौहर को मुंबई के कालिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां से तीनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के प्रमोशनल इवेंट के लिए लद्दाख स्थित कारगिल शहर के लिए रवाना हो रहे थे। इस वर्क रिलेटिड विजिट के लिए सिद्धार्थ-कियारा और करण ने अपने लिए ऐसे क्लोद्स चुने थे, जो उनकी जर्नी को आरामदायक बनाने के साथ-साथ स्टाइलिश टच भी दे रहे थे।हालांकि, इस दौरान कियारा का लुक ऐसा था, जिस पर से चाहकर भी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। अपने ऑनगोइंग लुक के लिए कियारा आडवाणी काफी स्टाइलिश अंदाज फ्लॉन्ट करती दिखी थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लिए थ्री-पीस सेपरेट्स सेट्स चुना था, जिसमें सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव पार्ट और लुक में बोल्डनेस ऐड करने का काम हसीना के ऊंची एड़ी वाले जूते कर रहे थे। सबसे पहले अपर पोर्शन की बात करें, तो एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें राउंड नेकलाइन बनी थी। टी-शर्ट पर दिल मांगे मोर प्रिंट बना था, जिसके साथ हाफ स्लीव्स को जोड़ा गया था। वहीं इस सिंपल टी-शर्ट के साथ कियारा ने कार्गों पैटर्न वाली क्रॉप जैकेट वेअर की थी, जो अदाकारा के लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी। अपने इस स्पोर्टी एंड गर्ली वाइब्स वाले लुक के साथ कियारा ने डार्क ब्लू कलर की हाई राइज जींस पहनी थी। बॉटम का पैटर्न स्किनीफिट था, जो अपर लुक के साथ बहुत अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। वहीं इन क्लोद्स के साथ कियारा ने ऊंची एड़ी के जूते डाले थे, जो एक्ट्रेस की थाइस को कवर कर रहे थे। हालांकि, बूट्स का कलर-कॉम्बिनेशन ऐसा था, जो ओवरऑल लुक में टीजिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था। हालांकि, इस दौरान कियारा ने मास्क से फेस हिडन किया था, जिसके बावजूद इस लुक में एक्ट्रेस काफी प्रिटी नजर आ रही थीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post