यूपी विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोंकेगी शरद पवार की एनसीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मैदान में कूदने की तैयारी में है। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा मंगलवार को यहां मीडिया से कहा कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की अगुआई में मोर्चा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एनसीपी की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हम महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए प्रयासरत हैं। एनसीपी नेता शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। यहां संवैधानिक संस्थाओं को आघात पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ एनसीपी सूबे के सभी जिलों में ‘संविधान बचाओ, उत्तर प्रदेश बचाओ’ जन जागरण अभियान चलाएगी।