इंडोनेशिया ने अमेरिका-भारत को छोड़ा पीछे

जकार्ता । इंडोनेशिया ने कोरोना के नए संक्रमितों के मामले में पूरी दुनिया को पछाड़ दिया। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे ज्यादा केस इंडोनेशिया में रिपोर्ट किए गए। यहां शनिवार को 45,416 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दुनिया में सबसे ज्यादा 1415 मौतें भी इंडोनेशिया में ही दर्ज की गईं। इस देश में अब तक 31.27 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 82,013 लोगों की मौत हो चुकी है, जो दुनियाभर में सर्वाधिक हैं। हालांकि, कुल संक्रमितों के लिहाज से इंडोनेशिया अभी कोरोना प्रभावित शीर्ष देशों के मुकाबले अभी बहुत पीछे है।विशेषज्ञों का कहना है कि इंडोनेशिया की 14फीसदी आबादी को वैक्सीन की एक डोज और 6.4फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है। लेकिन ज्यादातर को चीन की सिनोवैक वैक्सीन लगी है, जो डेल्टा वेरिएंट पर कारगर नहीं है। इसके चलते यहां कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। चीनी टीके की दोनों खुराक लगवाने के बावजूद बड़ी संख्या में चिकित्सकों की मौत को लेकर इंडोनेशियाई सरकार की आलोचना हो रही है। इससे ऐसा माहौल बना कि लोग टीके पर शक करने लगे। दुनिया में अब तक 19.43 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 41.67 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17.64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.37 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.36 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 83,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इंडोनेशिया में विदेशी टीके की किल्लत के कारण टीकाकरण काफी धीमा हो गया, जिससे संक्रमण दर बढ़ती गई। इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़ है, लेकिन अब तक केवल सात फीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ है।