चीन में होने वाले एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना लक्ष्य : झिंगान

कोलकाता । भारतीय टीम के फुटबॉलर संदेश झिंगान ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास चीन में होने वाले एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है। भारत का 2022 विश्व कप क्वालीफायर में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है पर अपने ग्रुप में सात अंकों के साथ भारतीय टीम तीसरे स्थान से आगे नहीं बढ़ पायी है। टीम हालांकि अगले साल फरवरी से सितंबर तक होने वाली एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही।संदेश ने कहा कि हमारा लक्ष्य चीन में होने वाले एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है। हम इस बार और बेहतर करना चाहते हैं। इस एशियाई कप क्वालीफायर के लिए टीम में बहुत जोश, दृढ़ संकल्प, इच्छा शक्ति और उत्साह है। गौरतलब है कि भारत ने 2022 विश्व कप और 2023 एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफिकेशन में अफगानिस्तान को 1-1 की ड्रॉ पर रोकने से पहले बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। इससे पहले टीम ने एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था।झिंगान से टीम के उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैंने स्वयं कहा था कि हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले। हमने हालांकि अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन स्थिति वैसी नहीं हो सकी जैसी होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अब यह एशियाई क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करने और हर बार उस स्तर को ऊंचा करने के बारे में है। हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और एशियाई कप खेलना चाहते हैं। हम पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर करना चाहते हैं।