वाराणसी |उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी में सावन के प्रथम सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच काशी के शिवालयों में लाखों भक्तों ने पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ बाबा भोले के दर्शन-पूजन किये।विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूर-दूर से आये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को गंगा जल, फूल एवं अन्य पूजन सामग्री अर्पित किया। कोरोना संकट के बढ़ने की आशंका के कारण इस बार भी बाबा के झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है। गर्भगृह में जाने की इलाज नहीं है। जगह-जगह लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। शिवभक्त कई स्थानों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देख रहे हैं।
जलाभिषेक के लिए हजारों भक्त कतारों में खड़े अपनी बारी का घंटों इंतजार करते हुए मंदिर तक पहुंच रहे हैं।प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह अन्य शिवालयों में भी कोरोना के एहतियाती उपायों के तहत थर्मल स्कैनिक, सैनिटाइजेशन,मास्क एवं शारीरिक दूर का पालन के साथ लाखों भक्तों में बाबा भोले भंडारी की आराधना की। हालांकि, कई श्रद्धालु बिना मास्क के भी दिखे, जिन्हें स्वयंसेवी एवं सुरक्षा कर्मी एहतियाती उपाय पर ध्यान देने की नसीहत याद दिलाते नजर आये।दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, केदार घाट समेत गंगा सभी प्रमुख घाटों से लेकर शिवालयों तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा पीएसी, अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवक व्यवस्था बनाने में मदद कर रहे हैं। वे दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं की मदद में जुटे हैं। सुरक्षा के लिए सादे पोशाक में पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मंदिर के आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा चौकी की जा रही है।वाराणसी में पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू होने के कारण इस बार सुरक्षा पहले से कुछ अधिक दुरुस्त नजर आई। पुलिस के आलाधिकारी समय-समय पर संवेदनशील स्थलों का दौरा कर सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सिर्फ 11 यादव बंधुओं ने बाबा मंदिर में विशेष रूप से जलाभिषेक कर 89 वर्ष पुरानी परंपरा का सामूहिक निर्वहन किया। कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष भी सीमित संख्या में जल अर्पित करने की इलाज दी गई थी। सामान्य स्थिति में सैकड़ों यदुवंशी इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। वे शहर में स्थिति केदार घाट से मटके में गंगा जल लेकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए नंगे पांव विभिन्न शिवालयों के रास्ते गुजरते तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में सामूहिक जलाभिषेक करते हैं।मान्यता है कि 1932 में सूखा एवं अकाल के बाद यदुवंशियों की शिव आराधना के बाद भारी बारिश हुई थी। इसके बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई थी। तभी से हर साल सावन के प्रथम सोमवार को यादव समाज के लोग प्राचीन विश्वनाथ मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करते आ रहे हें। इस परंपरा के निर्वहन के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की जाती है।कोरोना संक्रमण की आशंका के बावजूद आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में यहां आये शिवभक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले भंडारी का जलाभिषेक किया। मध्य प्रदेश से आये शिव गोपाल सिंह ने बताया कि वह हर साल सावन के प्रथम सोमवार को यहां जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन करने आते हैं। वे परिवार एवं दोस्तों के साथ एक-दो दिन पूर्व यहां आ जाते हैं। रविवार रात से ही वे कतारों में लगकर सुबह में बाबा का जलाभिषेक करते हैं। उनका कहना है कि यहां की व्यवस्था पहले से बेहतर लग रही है। साफ-सफाई से लेकर दर्शनार्थियों की मदद की व्यवस्थाएं अब अधिक अच्छी हो गई है।पूर्वांचल के जिले बलिया के रामेश्वर राम, गाजीपुर की स्नेह लता पांडेय, मिर्जापुर निवासी सुखदेव सिंह के साथ-साथ बिहार के बक्सर के रहने वाले संतोष सिंह का कहना है कि दशाश्वमेध घाट से लेकर मंदिर तक के अधिकांश सड़कों की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हो गई हैं। उन्हें गत वर्ष से और अधिक सकारात्मक बदलाव दिख रहा है।झारखंड निवासी विवेक दास ने बताया कि वाराणसी रेलवे स्टेशन उतरते हुए उन्हें यह प्राचीन धार्मिक नगरी में पहले से अधिक आर्षक लगी। स्टेशन से लेकर मंदिर तक और दशाश्वमेध घाट तक व्यवस्था हिंदू धर्म के मानने वालों को अवश्यक सकून देने वाली है। कई ऐसे श्रद्धालुओं ने यहां लगातार होती बेहतर सड़क, रंगबिरंगी प्रकाश, सफाई, यातायात आदि व्यवस्था का उल्लेख करते हुए यहां के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धन्यवाद दिया और उन्हें धार्मिक आस्था का सम्मान करने वाला चुनिंदा नेता बताया।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास भगवान शिव के स्थावानों की कतार रविवार शाम से ही लगी शुरु हो गई थी। कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए आसपास बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ए, बी, सी एवं डी द्वार बनाये गये हैं। इन द्वारों से मंदिर परिसर में प्रवेश मिल रही है। हर छह घंटे पर परिसर को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है।आज सुबह से देर शाम गोदौलिया, चौक, मैदागिन और दशाश्वमेध घाट से मंदिर जाने के तमाम प्रमुख रास्तों आम वाहनों के आने जाने की इलाज नहीं है। इन क्षेत्रों में एक- डेढ़ किलोमीटर लंबी कतारें दिखीं।भगवान शिव की नगरी में प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट एवं अन्य घाटों से गंगा जल लेकर भक्त में उनके जयकारे लगते मंदिर तक पहुंचे हैं। ‘बंम-बंम भोले, हर-हर महादेव, शिव-शिव’ के उद्घोष के पूरी नगरी गूंज रही है। शिव को प्रसन्न करने की कोशिश डमरू बजाते हुए कई भक्त नृत्य करते नजर आये रहे हैं। लेकिन सामान्य वर्षों की तरह श्रद्धालुओं का सैलाब नजर नहीं आया।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों के आसपास वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस इलाके में वाहनों की आवाजाही के लिए यात्रा मार्गों में कई बदलाव किये गए हैं। दशाश्वमेध घाट समेत तमाम प्रमुख गंगा घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं। जल पुलिस के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल सुरक्षा निगरानी कर रहे हैं। प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों प्रमुख मंदिरों समेत तमाम प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं।