प्रयागराज।मंत्री,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा,वस्त्र उद्योग तथाएन०आर० आई०विभाग,उ०प्र० (सिद्धार्थ नाथ सिंह) के द्वारा राजरानी , कादिलपुर वि० ख० भगवतपुर प्रयागराज में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना अंतर्गत अगरबत्ती बनाने के लिए आधुनिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन का निशुल्क वितरण किया गया ।५० प्रशिक्षित महिलाओं में १०-१० महिलाओं के समूह को एक एक अगरबत्ती मशीन दी गई ताकि महिलाएं स्वयं व अन्य महिलाओं को जोड़कर अगरबत्ती बनाएं और अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकें ।मा० मंत्री जी द्वारा महिला समूहों से कहा गया कि, आप लोग अच्छी गुणवत्ता की अगरबत्ती बनाएं ताकि हर महिला २०-२५ हजार रुपए कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सके और आत्मनिर्भर हो सके ।इस अवसर पर अशोक कुमार मौर्य जिला विकास अधिकारी, विवेक चतुर्वेदी उप जिला अधिकारी सदर, विकास शुक्लाबी०डी०ओ० भगवतपुर, राजूरायप्रतिनिधि मा० मंत्री जी, अखिलेश सिंह, रामलोचन शाहू,मालती देवी, ब्लॉक प्रमुख व ग्रामप्रधान गण, भाजपा के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेतागण, आराधना पांडेब्लॉक मिशन प्रबंधक आजीविका मिशन, राम औतार यादवजिलाग्रामोद्योग अधिकारी, रामकरन दुबे, ओम प्रकाश मौर्य, सुनील कुमार गौतम, अमित कुमार श्रीवास्तव, श्याम बाबू व अन्य ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post