प्रयागराज। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) केंद्रीय मंत्री नरपत सिंह ने आज कहा कि धर्मांतरण एवं लव जिहाद की समस्या आज विकराल रूप ले चुकी है । नरपत सिंह ने रविवार को झूंसी में संपन्न हुई बैठक में प्रयाग महानगर, यमुनापार, गंगापार, कौशांबी से पहुंचे पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में धर्मांतरण की समस्या एवं लव जिहाद की समस्या समाज में विकराल रूप ले चुकी और योजनाबद्ध तरीके से हिंदू समाज को कमजोर करने के लिए हिंदू विरोधी ताकतों द्वारा यह कुचक्र रचा जा रहा है।उन्होने कहा कि दिल्ली में हुई केंद्रीय प्रबंध समिति के बैठक में धर्मांतरण रोकने और हिंदू मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं के अधिग्रहण को समाप्त करने के लिए दो प्रस्ताव पारित किये गये । केंद्र सरकार कानून बनाएं। पूरे देश के हिंदू समाज के पास पहुंचे । संगठन का ऐसा प्रयास चल रहा है कि यह विषय पूरे देश के हिंदू समाज के पास पहुंचे ।उन्होने कहा कि संगठन के स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रभावी रूप से प्रखंड स्तर पर हो।उन्होने बताया कि १४ अगस्त को ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ का कार्यक्रम किया जाए१ संगठन के अनेक आयामों धर्म प्रसार, गोरक्षा, समरसता के अनेक कार्यक्रम एवं एक प्रभावी कार्यक्रम के लिए संगठन ने निणय किया है। संगठन अपने अनेक आयामों के द्वारा हिंदू समाज के एकत्रीकरण एवं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अनेक कार्यक्रम करेगा ।प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से ग्राम स्तर पर संगठन की स्थिति के विषय में चर्चा की एवं खंड स्तर पर सत्संग एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित मिलन केंद्र के स्थापना के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की सबसे निचली इकाई खंड ही हमारे कार्य का आधार होना चाहिए। अगर संगठन गांव गांव पहुंच गया तो हिंदू समाज के समक्ष खड़ी अनेक चुनौतियों का समापन स्वत: ही हो जाएगा।बैठक में प्रांत मंत्री आनंद सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, रविंद्र मोहन गोयल, अमित पाठक, लाल प्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, आनंद सागर,कमला मिश्रा, गुरु प्रकाश राव आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post