नयी दिल्ली | देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,977 बढ़े हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी हो गई है।देश में इस दौरान कोरोना वायरस के 39,361 नये मामले सामने आये हैं और 416 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है। इस बीच रविवार को 18 लाख 99 हजार 874 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 43 करोड़ 51 लाख 96 हजार 001 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,361 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 262 हो गया है। इस दौरान 35,968 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 79 हजार 106 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,977 बढ़कर चार लाख 11 हजार 189 रह गये हैं। इसी अवधि में 416 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 20 हजार 967 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1508 बढ़कर 98341 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5212 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6035029 हो गयी है जबकि 123 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131552 हो गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post