अम्मान। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में रविवार को एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली गुल होने के बाद कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। निजी गार्डन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अल-हवारी ने मीडिया को रविवार को बताया कि इस घटना के बाद दो मरीजों की मौत हो गई। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये मौतें बिजली गुल होने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्र हो गई। सुरक्षा बलों ने अस्पताल को घेर लिया और मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 7,63,000 मामलों और 9,948 मरीजों की मौत की पुष्टि की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post