जमैका। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज के साथ ही बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। फिंच के दाहिने घुटने की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में फिंच को अपनी घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ सकती है। फिंच की चोट आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए करारा झटका है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कप्तान के चोटिल होने से टीम की तैयारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि चयनकर्ताओं और सीए की मेडिकल टीम को भरोसा है कि फिंच अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप तक ठीक हो जायेंगे। फिंच ने कहा ,‘‘ मैं बहुत निराश हूं कि यूं घर लौटना पड़ रहा है। जरूरत पड़ने पर सर्जरी करानी होगी ताकि विश्व कप से पहले ठीक हो सकूं।” फिंच को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से एकदिवसीय सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को एक मैच के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई थी पर फिंच के फिट नहीं होने कारण उन्हें पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना दिया गया है।