ओलंपिक फेंसिंग : भारत की भवानी दूसरे ही दौर में बाहर हुई

नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक की फेंसिंग (तलवार बाजी) स्पर्धा में भारत की एकमात्र प्रतियोगी भवानी देवी दूसरे ही दौर में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। भवानी को राउंड 32 के मुकाबले में दुनिया की तीसरी नंबर की खिलाड़ी मैनन ब्रुनेट ने हराया। भवानी देवी को इस मुकाबले में 7-15 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ओलंपिक में भवानी का अभियान भी समाप्त हो गया। भवानी ओलंपिक तलवारवाजी मुकाबले में भाग लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। भवानी ने पहले दौर में महिला व्यक्तिगत सेबर इवेंट में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अज़ीज़ी को 15-3 से हराकर जीत से अपना अभियान शुरु किया था। यह ओलंपिक इतिहास में भारत का पहला फेंसिंग (तलवार बाजी) मैच था। 27 साल की भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं खोया और 8-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर यह ली। नादिया ने दूसरे पीरियड में वापसी के प्रयास किये पर भवानी ने अपनी बढ़त मजबूत करनी जारी रखी और छह मिनट 14 सेकेंड में मुकाबला जीत लिया। आठ बार की नेशनल चैम्पियन भवानी देवी कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप टीम इवेंट्स में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुकी हैं।भवानी के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ब्लैक कार्ड पा चुकी थीं। बाउट के लिए तीन मिनट की देरी से पहुंचने के लिए उन्हें यह सजा मिली जिसका मतलब था कि उन्हें आयोजन से बाहर कर दिया गया है।