एप्पल की आईफोन 13 सीरीज ‎सितंबर में होगी लांच

नई दिल्ली । एप्पल कंपनी की आईफोन 13 सीरीज को सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसका इंतजार दु‎निया भर के यूजर्स कर रहे हैं। लॉन्च होने से पहले ही इसके फोन के कलर्स, डिस्प्ले, कीमत, फीचर्स समेत कई जानकारियां लीक हुई हैं। कहा जा रहा है कि आईफोन 13सीरीज के तहत चार आईफोन मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें आईफोन 13, आईफोन 13प्रो, आईफोन 13 प्रो मेक्स, आईफोन 13 मीनी शामिल हो सकते हैं। आज तक आईफोन 13 सीरीज को जितने भी लीक आए हैं अगर आपने उनमें से कुछ भी मिस कर दिया है तो यहां हम आपको उन सभी की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं आईफोन 13 सीरीज के संभावित फीचर्स और कीमत। आईफोन 13 सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। इनके साइज 5.4 इंच, 6.1 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच हो सकते हैं। इस सीरीज के मुख्य बदलावों की बात करें तो कहा जा रहा है कि 2020 मॉडल्स के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव तो देखने को इनमें नहीं मिलेगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के इंजीनियर्स 2021 मॉडल्स को 2020 मॉडल का S वर्जन बता रहे हैं। इनमें ड्यूल-लेंस दिया जाएगा जो डायग्नली दिए जा सकते हैं। वहीं, कुछ लीक्स के अनुसार, नए आईफोन मॉडल्स का स्क्रीन साइज लगभग आईफोन 12 मॉडल्स जैसा ही होगा। लेकिन इसकी मोटाई 0.26 एमएम बढ़ाई जा सकती है। वहीं, बड़ी बैटरी के चलते फोन पहले की तुलना में कुछ भारी हो सकता है। फोन में पहले के मुकाबले छोटी नॉच दी जा सकती है। नॉच के बारे में एप्पल के विश्लेष मिंग-ची-कुओ ने भी संकेत दिए थे। आईफोन 13सीरीज में 120 एचझेड रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस सीरीज में एलटीपीओ डिस्प्ले तकनीक दी जा सकती है। वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि 2021 में आने वाले कम से कम दो आईफोन में ओलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें लो-पावर वाली एलटीपीओ बैकप्लेन तकनीक दी जा सकती है। सैमसंग कंपनी एप्पल को एलटीपीओ आलेड डिस्प्ले सप्लाई करेगी जो कंपनी को 2021 मॉडल्स में 120एचझेड रिफ्रेश रेट लागू करने की अनुमति देगी। अल्ट्रासोनिक तकनीक वो होती हैं जो फ़िंगरप्रिंट को मैप करने के लिए ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करती हैं। यह ऑप्टिकल तकनीक की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। अगर एप्पल इन-डिस्प्ले टच आईडी फोन में उपलब्ध कराता है तो फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में फेस आईडी के अलावा उपलब्ध कराया जाएगा। यह उनके लिए सुविधाजनक होगा जो मास्क का इस्तेमाल करते समय चेहरे की पहचान के साथ अपने आईफोन्स को अनलॉक नहीं कर सकते हैं।खबरों के अनुसार, एप्पल एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पर काम कर रहा है जो ऑप्टिकल तकनीक का उपयोग कर सकता है, लेकिन अन्य लीक्स के अनुसार, एप्पल क्वालकॉम और अन्य सप्लायर्स की अल्ट्रासोनिक तकनीक का उपयोग कर सकता है।