दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में लगातार कमी

नयी दिल्ली |वार्ताद्ध राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या में रविवार को भी गिरावट जारी रही और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के केवल 381 नये मामले सामने आये तथा 34 और मरीजों की इस महामारी से मौत हुयी।
राजधानी में कोरोना के 381 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14ए29ए244 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 24ए591 हो गयी।दिल्ली में पिछले 24 घंटों के आधार पर संक्रमण दर घट कर 0ण्50 फीसदी रह गयी। इस दौरान 76ए857 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 76ए476 संक्रमित नहीं पाये गये। शनिवार को संक्रमण दर 0ण्53 फीसदी रही थी। दिल्ली में अब तक 1ण्97 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस अवधि में मृत्यु दर 1ण्72 फीसदी रही।पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 76ए857 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 55ए786 आरटीपीसीआर और 21ए071 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में इस दौरान 1ए189 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13ए98ए764 हो गयी है।फिलहाल राजधानी में 2ए327 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन हैं। सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्या घटकर 5ए889 रह गयी है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 11ए557 रह गयी है।इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 58ए091 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिनमें 42ए823 को पहली खुराक और 15ए268 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। अब तक 56ए50ए819 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।इससे पहले शनिवार को कोरोना के 414 नये मामले सामने आये थे और इस महामारी से 60 और लोगों की मौत हुयी थी।