टोक्यो |भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अंकिता रैना टोक्यो ओलंपिक के पहले ही युगल मुकाबले में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। सानिया और अंकिता को यूक्रेन की लियडमाइला किचेनकोक और नाडिया किचेनकोक की जोड़ी ने 6-0, 6-7, 8-10 से हराया। सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6-0 से जीतकर शानदार शुरूआत की पर अगले दो सेट में में वह हार गयीं। सानिया और अंकिता तकरीबन डेढ घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-0, 7-6, 10-8 से हार के साथ ही बाहर हो गयीं। एक समय सानिया दूसरे सेट में 5-3 से बढत मिलने के बाद मैच जीतने की हालत में थी पर इसके बाद दबाव में आकर उसने सर्विस खो दी। इसके बाद लियडमाइला और नाडिया ने सानिया और अंकिता को कोई अवसर नहीं दिया। सुपर टाइब्रेकर में सानिया और रैना 1-8 से पीछे थे पर उन्होंने लगातार सात अंक लेकर 8-8 से बराबरी हासिल की। इसके बाद दो अंक गंवाकर वह मैच से बाहर हो गयीं जबकि शुरुआत के दूसरे ही गेम में विरोधियों की सर्विस तोड़का सानिया और अंकिता ने बढत हासिल की थी। उन्होंने पहला सेट 21 मिनट में जीत लिया। वहीं दूसरे सेट के दूसरे गेम में अंकिता का बैकहैंड रिटर्न बेसलाइन के ऊपर से निकल गया जिसके बाद यूक्रेनी जोड़ी ने मैच में वापसी की।