प्रयागराज।जीडीसीई अधिसूचना संख्या जीडीसीई-०१/२०१९ के अन्तर्गत उत्तर मध्य रेलवे व बनारस लोकोमोटिव वर्कशाप (बी.एल.डब्ल्यू) वाराणसी से संबंधित सभी योग्य पाए गए कर्मचारियों को ३३९ रिक्तियों के विभिन्न पदों पर भरने के लिए ०४, ०५ व ०६ अगस्त २०२१ को विभिन्न पारियों में सम्पन्न होने वाली कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) के लिए बुलावा पत्र (काल लैटर) रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। परीक्षा के लिए योग्य पाए गए उम्मदीवारों को काल लैटर निर्देशों सहित डाउनलोड कर उसकी प्रति के साथ परीक्षा के लिए निर्धारित स्थान पर नियत समय पर पहुँचे। उवत काल लैटर में सेंटर कोड, सेंटर सिटी आदि के साथ-साथ कोविड प्रोटोकाल से जुड़ी हुयी घोषणा संलग्न है। उक्त काल लैटर के साथ कोविड घोषणा को भी सीबीटी परीक्षा केन्द्र पर साथ लाएं साथ ही उत्तर मध्य रेलवे/बनारस लोकोमोटिव वर्कशाप के उम्मदीवार अपने रेलवे आई. कार्ड को भी आधार/पैन कार्ड के साथ लाएं उव्त दस्तावेजों के बगैर सीबीटी परीक्षा में प्रवेश वर्जित किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस व ई-मेल कर दी गई है। सीबीटी परीक्षा हेतु श्दम्व् ऊोू का विकल्प भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा चुका है। कृपया वेबसाइट पर जाकर श्दम्व् ऊोू के द्वारा सीबीटी परक्षा का अभ्यास करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post