प्रयागराज।गुरूवार को जोनल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध निर्माणों के विरूद्ध सीलबन्दी की कार्यवाही की गयी।जिसक तहत राजेश कुमार मौर्या द्वारा कानपुर रोड कोइलहा कौशाम्बी भूतल पर लगभग क्षेत्रफल ५०गुणे ८५ फिट में तीन दुकाने पीछे आवासीय,कमरें लैटरिंग बाथरूम के निर्माण को सील किया गया। समसुल अहमद पुत्र फैदूल अहमद द्वारा कानपुर रोड महगाँव कौशाम्बी थाना पूरामुफी भूतल पर लगभग क्षेत्रफल ११०गुणे २५० फिट में निर्मित बऊडीवाल के अन्दर लगभग ४०गुणे७० फिट में बेसमेन्ट के निर्माण को सील किया गया।अजीत केसरवानी पुत्र सूर्य प्रसाद केसरवानी द्वारा कानपुर रोड कोइलहा कौशाम्बी थाना पूरामुफी भूतल पर लगभग क्षेत्रफल ६२गुणे २५० फिट के भू-भाग निर्मित बाऊडीवाल के अन्दर लगभग १२गुणे ७० फिट के क्षेत्रफल में स्ल्लेब लेविल के निर्माण को सील किया गया।मुजाम्भील जाहिद द्वारा कानपुर रोड ग्राम मलाक मोइद्दीनपुर उपरहार कौशाम्बी थाना पूरामुफी लगभग क्षेत्रफल २५०० वर्गगज की भू-भाग में संचालित ताज गार्डन (बारात घऱ को सील किया गया।उक्त के अतिरिक्त अन्य निर्माणाधीन निर्माणों से निर्माण सामग्री जप्त करते हुए निर्माण कार्य बन्द कराते हुए निर्माणकर्ताओं को सचेत किया गया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निर्माण कार्य न करें। अन्यथा किसी भी कार्यवाही के लिए निर्माणकर्ता स्वयं, जिम्मेदार होगें।उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियन्ता अश्वनी मिश्रा व पी०डी०ए० प्रवर्तन टीम आदि उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post