मुक्त विश्वविद्यालय ऑटिज्म पर शुरू करेगा प्रमाण पत्र कार्यक्रम

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की कार्यपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निणय लिए गए। कार्यपरिषद ने डिजिटल लिटरेसी पर जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ करने का निणNय लिया। यह जागरूकता कार्यक्रम प्रमोटिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म के नाम से होगा। इसके साथ ही आरसीआई के सहयोग से स्वालीनता(आटिज्म) पर ६ माह का प्रमाण पत्र कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में निणय लिया गया कि मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षा विद्या शाखा के पूर्व निदेशक प्रोफेसर सुशील प्रकाश गुप्ता की स्मृति में दानदाता स्वर्ण पदक प्रारंभ करेगा। यह स्वर्ण पदक प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह में शिक्षा विद्या शाखा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्रदान करने वाले शिक्षार्थी को दिया जाएगा। कार्यपरिषद ने पीएचडी कार्यक्रम के लिए विभिन्न विद्या शाखाओं के पीएचडी कोर्स वर्क से संबंधित अनुशंसा में क्रेडिट संरचना में एकरूपता के दृष्टिगत पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दिया। कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय के यमुना परिसर के सौंदर्यीकरण का भी निणय लिया। इसके लिए रिक्त भूखंड को पार्क के रूप में विकसित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार किया गया।कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन काउंसलिंग का संचालन प्रारंभ हो गया। जिसकी विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। आज पहले दिन काफी संख्या में विद्यार्थी इससे जुड़कर लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि ३ अगस्त से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षार्थी भी अपनी समस्या का ऑनलाइन समाधान प्राप्त कर सकते हैं।