ये हैं सैमसंग के बेस्ट बजट वाले मोबाइल्स

नई दिल्ली । अगर आप 10 से 15 हजार रुपये के बीच के प्राइस रेंज में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए सैमसंग कंपनी के कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें सैमसंग गैलेक्सी एम 12, सैमसंग गैलेक्सी एम 32, सैमसंग गैलेक्सी एफ12, सैमसंग गैलेक्सी एम02एस समेत कई और फोन हैं।आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर सैमसंग का बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एम 32 लाइट ब्लू कलर के साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 14,999 रुपये में मिल जाएगा। आपको सैमसंग गैलेक्सी एम 31 ओसियन ब्लू कलर और 6जीबी रैम , 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 14,999 रुपये में मिल जाएगा। अमेजन पर आपको सैमसंग गैलेक्सी एम 12 ब्लू कलर के साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 13,499 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन के साथ अमेजन 6 महीने की रिप्लेसमेंट वॉरंटी दे रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम 11 आपको मेटालिक ब्लू कलर के साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 10,499 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ नो कॉस्ट ईएमआई और अडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा। अमेजन पर आपको सैमसंग गैलेक्सी एम12 ब्लू कलर के साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 10,999 रुपये में मिल जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम 02एस आपको ब्लू कलर के साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 10,499 रुपये में मिल जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम 31 आपको स्पेस ब्लैक कलर के साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 14,999 रुपये में मिल जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए12 आपको ब्लू कलर ऑप्शन में 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 13,499 रुपये में मिल जाएगा।आपको सैमसंग के स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर भी मिल जाएंगे और वहां आप सैमसंग गैलेक्सी एफ12 स्काई ब्लू कलर ऑप्शन के साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एफ 02एस आप डायमंड ब्लू कलर ऑप्शन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आप सैमसंग गैलेक्सी एफ22 डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में 12,499 रुपये में मिल जाएगा। वहीं इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में मिल जाएगा। बता दें ‎कि भारत में बजट सेगमेंट के यानी 10 से 15 हजार रुपये से बीच के स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इसी वजह से लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करती है। भारत में शाओमी के एमआई और रेडमी ब्रैंड के स्मार्टफोन्स के बाद सैमसंग के मोबाइल्स खूब बिकते हैं। इसके बाद ‎रियलमी ,वीवो, ओप्पो, पोको, माइक्रोमेक्स, नो‎किया, मोटोरोला, टेक्नो इनफिनिक्स जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की बंपर डिमांड है। दरअसल, बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन्स में बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा क्षमता वाली बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले के साथ ही अच्छी-खासी स्टोरेज भी मिल जाती है।