चिली में नवंबर के बाद कोरोना के सबसे कम नये मामले

सैंटियागो| दक्षिण अमेरिकी देश चिली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 902 नये मामले सामने आये, जो गत वर्ष नवंबर के बाद से सबसे कम हैं।स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने एक बयान जारी कर कहा कि संक्रमण के नये मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,02,858 हो गयी और इस दौरान 30 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,569 हो गयी है। देश के 16 में से 14 क्षेत्रों में पाॉजिटिविटी दर चार प्रतिशत अथवा इससे कम रह गयी है।चिली में जून के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश की 80 फीसदी से अधिक आबादी का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। जिन लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है, उन्हें 15 जुलाई से कहीं भी आने-जाने की आजादी दे दी गयी है।