लखनऊ । भ्रष्ट अफसरों और दलालों के गठजोड़ ने उत्तर प्रदेश सरकार की एक और लाभकारी योजना में घपला किया है। इस बार भ्रष्ट अफसरों और दलालों ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिले सरकारी धन को हड़प लिया है। 30 हजार रुपए के लिए 21 महिलाओं को विधवा बना दिया गया है, जबकि असलियत में उनके पति जिंदा हैं।दरअसल, उत्तर प्रदेश में सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की शुरुआत की। योजना में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के कमाऊ मुखिया की 60 साल से पहले असामयिक मौत होने पर पत्नी को 30,000 रुपए सहायता राशि मिलती है। भ्रष्ट अफसरों और दलालों ने गरीब विधवा महिलाओं को मिलने वाली 30,000 रुपये को हजम कर लिया। चित्रकूट, बलरामपुर, गोरखपुर, कानपुर में इस योजना में घोटाले की शिकायतें पहले ही की जा चुकी हैं। ताजा मामला लखनऊ के 2 इलाकों से सामने आया है, जहां 21 ऐसी फर्जी लाभार्थी मिली हैं, जिनके पति जीवित होने हैं पर उन्हें इस योजना का लाभ मिला और उनके खाते में 30 हजार की रकम जमा कराई गई।लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के बंथरा और चंद्रावल गांव में सन 2019-20 और 20-21 में कुल 88 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लाभ पाने वाली इन महिलाओं में 21 महिलाएं ऐसी थी जिनके पति जीवित हैं और महिलाओं को फर्जी ढंग से भुगतान किया गया। बताया जा रहा है कि इस फर्जी भुगतान में दलाल और भ्रष्ट अफसरों का कमीशन तय था। लाभार्थी महिला को 30,000 में से 10 से 15 हजार रुपए ही मिले बाकी रकम दलाल और अफसरों ने बांट ली।हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले गोरखपुर, बलरामपुर, चित्रकूट, कानपुर समेत कई जिलों में ऐसी गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। इस मामले में कई लोगों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। लखनऊ से जुड़े इस मामले में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविंद्र नायक ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी केस फर्जी पाए जाएंगे, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post