श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 20% बढ़कर ₹1,954 करोड़, उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा विस्तार

लखनऊ। अप्रैल-सितंबर 2025 की अवधि के दौरान श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रमुख फोकस क्षेत्र इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस APE पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8% बढ़ा है, जो प्राइवेट इंडस्ट्री की वृद्धि दर के बराबर है। कंपनी का कुल प्रीमियम ₹1,632 करोड़ से बढ़कर ₹1,954 करोड़ पहुंच गया, जो 20% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। ग्रुप बिज़नेस (रिन्यूअल सहित) से प्राप्त प्रीमियम ₹396 करोड़ से बढ़कर ₹444 करोड़ हो गया, जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी ने ₹378 करोड़ का इंडिविजुअल न्यू बिज़नेस प्रीमियम अर्जित किया। इंडिविजुअल पॉलिसियों के रिन्यूअल प्रीमियम ₹692 करोड़ से बढ़कर ₹875 करोड़ (H1) और ₹435 करोड़ से बढ़कर ₹552 करोड़ (Q2) रहे। कुल प्रीमियम Q1 FY26 के ₹863 करोड़ से बढ़कर Q2 FY26 में ₹1,954 करोड़ हो गया, जो 79% की वृद्धि को दर्शाता है।
साल-दर-साल तुलना में, न्यू इंडिविजुअल बिज़नेस प्रीमियम H1 FY25 के ₹543 करोड़ से बढ़कर H1 FY26 में ₹635 करोड़ (17% वृद्धि) रहा। वहीं, न्यू इंडिविजुअल बिज़नेस APE H1 FY24 के ₹506 करोड़ से बढ़कर H1 FY26 में ₹544 करोड़ (8% वृद्धि) दर्ज की गई। Q2 FY25 के ₹331 करोड़ की तुलना में Q2 FY26 में यह आंकड़ा ₹378 करोड़ तक पहुंच गया।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज कुमार जैन ने कहा कि “हमारे तिमाही परिणाम यह दर्शाते हैं कि हम अधिक ग्राहकों तक पहुँचने और उन्हें सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारी किफायती जीवन बीमा योजनाओं की बढ़ती आवश्यकता को भी दर्शाता है। हमारी सफलता इस बात का प्रमाण है कि हमारा उद्देश्य हर वर्ग, विशेष रूप से ग्रामीण परिवारों तक वित्तीय सुरक्षा पहुँचाना है।” उन्होंने आगे कहा कि “श्रीराम लाइफ में हमारा उद्देश्य हर ग्राहक की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का कोई भी परिवार पीछे न रहे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं कि हमारे सभी पॉलिसीधारकों को सुचारू सेवा मिले, चाहे वे कहीं भी रहते हों।”
कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 1.76 है। FY24 में इसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98% रहा और नॉन-इन्वेस्टिगेटेड क्लेम्स को पूर्ण दस्तावेज़ प्राप्त होने के 12 घंटे के भीतर निपटाया गया। नेशनल सेल्स हेड श्री अशिष सिंह ने बताया कि श्रीराम लाइफ की उत्तर प्रदेश में मजबूत उपस्थिति है और कंपनी “आम आदमी” ग्राहक वर्ग पर फोकस करती है। वर्तमान में यूपी में कंपनी के 115 से अधिक सेल्स यूनिट्स हैं और आने वाले 2-3 वर्षों में इसे 200 यूनिट्स तक बढ़ाने की योजना है। फिलहाल कंपनी प्रदेश में 50% वार्षिक वृद्धि दर (YOY) से आगे बढ़ रही है।
श्रीराम ग्रुप और अफ्रीका के सैनलैम ग्रुप द्वारा प्रमोटेड श्रीराम लाइफ मुख्यतः ग्रामीण और मिडल-इनकम ग्राहकों की सेवा करती है, जो प्रायः पहली बार बीमा खरीदने वाले होते हैं। हाल ही में कंपनी ने “फ्लेक्सी टर्म प्लान” लॉन्च किया है, जो एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल टर्म इंश्योरेंस प्लान है और किफायती प्रीमियम पर यूनिक लाइफ कवर प्रदान करता है। इस उत्पाद में ग्राहक को विवाह या संतान जन्म जैसी जीवन की घटनाओं के अनुसार सम एश्योर्ड बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस भारत में एक विश्वसनीय नाम है, जिसकी 403 शाखाएँ पूरे देश में फैली हुई हैं। कंपनी टर्म, एंडोमेंट, यूएलआईपी और एन्युटी जैसे उत्पाद प्रदान करती है, जो ग्रामीण और शहरी मध्यमवर्गीय ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं। नॉन-सिंगल इंडिविजुअल पॉलिसियों का औसत टिकट साइज लगभग ₹18,000 है, जबकि इंडिविजुअल पॉलिसियों का औसत टिकट साइज ₹21,000 है। वर्तमान में कंपनी का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग ₹14,000 करोड़ है।
श्रीराम ग्रुप भारत के प्रमुख वित्तीय समूहों में से एक है, जो रिटेल फाइनेंसिंग, लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, चिट फंड, स्टॉक ब्रोकिंग, फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन और वेल्थ एडवाइजरी जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। समूह का फोकस वंचित समुदायों की वित्तीय समावेशन की दिशा में कार्य करना है। वर्तमान में श्रीराम ग्रुप के 2.97 करोड़ ग्राहक हैं, इसके साथ 1.69 लाख मार्केटिंग फोर्स, 1.16 लाख से अधिक कर्मचारी और 500 से ज्यादा शाखाएँ कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.