कौन कहता है आपकी विदाई होगी,यह अफवाह किसी गैर ने उड़ाई होगी:श्रीवास्तव

प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक विजयनगरम हॉल में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार शर्मा थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने की ।कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में संगीत एवं प्रदर्शन कला विभाग द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति दी गई । कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि आज मेरे सामने एक अजीब मंजर है। एक ओर हम अपने पुरा छात्र अरविंद शर्मा का स्वागत अभिनंदन करके प्रफुल्लित हैं ,वही विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसरों को अलविदा भी कह रहे हैं । उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक अब विश्वविद्यालय के बड़े परिवार से अपने छोटे परिवार में जा रहे हैं। अब वे अपने निजी जीवन में अपने और परिवार के लिए ज्यादा वक्त निकाल पाएंगे । कुलपति ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि -कौन कहता है आपकी विदाई होगी,यह अफवाह किसी गैर ने उड़ाई होगी,हम हमेशा रहेंगे दिलों में आपके कुछ जगह तो हमने भी बनाई होगी।विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मैं दिल से हर शिक्षक का सम्मान करता हूं। अपने विश्वविद्यालय को दोबारा देखने की इच्छा मुझे आज यहां खींच लाई। मुझे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने छात्र जीवन के दिनों को भी याद किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे कई वरिष्ठ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कुलपति और विशिष्ट अतिथि ने सेवानिवृत्त हो रहे प्रो प्रकाश सिन्हा, प्रो मनमोहन कृष्णा, प्रो पुष्पा तिवारी, प्रो डी के चौहान, प्रो योगेश्वर तिवारी, प्रो राकेश सिंह, प्रो सुचित्रा मित्रा ,प्रो राकेश खन्ना, प्रो वीरेंद्र पाल सिंह, प्रो अंसारी, प्रो उषा मिश्रा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।