प्रयागराज |मण्डल ने कोविड -१९ महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ १००ज्ञ् वैक्सीनेशन कराने का भी लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार से समंवय स्थापित कर मंडल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है| जिसके अंतर्गत रेलकमियों को उनके कार्यस्थल पर जा कर वैक्सीन लगायी जा रही है।वैक्सीनेशन अभियान के क्रम में आज दिनांक २०.०७.२०२१ को चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेलवे डॉ. रूपा कपिल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमंत बहल के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज स्टेशन स्थित लॉबी में १०.०० बजे से १३.०० बजे तक वैक्सीनेशन कराया गया। इस दौरान ७८ रनिंग कर्मी और उनके परिवारजन, २२ परिचालन,१२ वाणिज्य, १० विद्युत् विभाग, ०४ इंजीनियरिंग विभाग, ०५ मेडिकल स्टाफ एवं ०९ अन्य ने वैक्सीनेशन करवाया | इस तरह कुल १४० रेलकमियों और उनके परिवारजन को कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई गई| रेलकमियों को उनके कार्यस्थल पर जा कर वैक्सीन लगाने के ही क्रम में आज प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भी २० रेलकमियों को कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई गई।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमंत बहल ने बताया कि एक अभियान के तहत किये जा रहे वैक्सीनेशन के क्रम में आज कुल १६० रेलकमियों व उनके परिवारजनों को कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई गयी, और भविष्य में इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post