एसजीपीजीआई में स्तन कैंसर जागरूकता माह पर वॉकथॉन और क्रिकेट मैच का आयोजन 26 अक्टूबर को

लखनऊः अक्टूबर माह को पूरे विश्व में स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना, शीघ्र पहचान को प्रोत्साहित करना और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत बनाना है।
इसी क्रम में एंडोक्राइन सर्जरी विभाग एवं एसजीपीजीआई ब्रेस्ट हेल्थ कार्यक्रम द्वारा पूरे माह विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में एसजीपीजीआई फैकल्टी क्लब और एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब के सहयोग से विभाग द्वारा रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से संस्थान परिसर स्थित एसजीपीजीआई क्रिकेट ग्राउंड में एक अभिनव सामुदायिक जागरूकता एवं खेल आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत वॉकथॉन से होगी, जिसका उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके बाद एसजीपीजीआई के संकाय सदस्यों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
थीम के अनुरूप, यह आयोजन महिला-केंद्रित होगा, जिसमें महिला संकाय सदस्य और उनके जीवनसाथी टीम की कप्तान होंगी, साथ ही टीम में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी 50% से अधिक होगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को खेल भावना और सामुदायिक एकता के साथ जोड़ना है। यह आयोजन न केवल स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान के महत्व पर बल देता है, बल्कि नेतृत्व और स्वास्थ्य जागरूकता में महिलाओं की भूमिका को भी उजागर करता है।