भूगर्भ जल रिचार्ज सभी कर सकते हैं, किसानों को दिए जा रहे इसके टिप्स

प्रयागराज । भूगर्भ जल विभाग की ओर से भूजल सप्ताह के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें पानी के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। पानी की बर्बादी से भविष्य में पैदा होने वाली दुश्वारियों से भी अवगत कराया जा रहा है। भूगर्भ जल स्तर में सुधार और रिचार्ज करने के लिए मंगलवार को बहादुरपुर समेत कई ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित हुए।बहादुरपुर ब्लॉक के जुनैदपुर पंचायत भवनों में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें पानी का कम से कम इस्तेमाल करने, बारिश का जल संचयन, भूगर्भ जल रिचार्ज के लाभ के बारे में बताए गए। अब किसान जल संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही वे भी गांव स्तर पर पानी बचाने के लिए काम करेंगे।हाइड्रोलाजिस्ट अर्चना सिंह ने बताया कि बहादुरपुर ब्लॉक क्रिटिकल जोन में है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण को लेकर सजग रहने की अपील की है। भूगर्भ जल विभाग के रविकांत ने कहा कि भूगर्भ जलस्तर में सुधार के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी को मिलकर पानी के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए। इस दौरान जयराम बिंद, मुलायम, दशरथ लाल, इंद्रजीत, रमेश, रामानंद, ननकू, विटोला, रामदुलारी, सीमा व कुसुम समेत दर्जनभर किसान शामिल हुए।