भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मेमोल रॉकी ने पद छोड़ा

नयी दिल्ली|भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कोच मेमोल रॉकी ने चार साल तक अपने पद पर रहने के बाद निजी कारणों से कोच पद से हटने का फैसला किया है। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ)ने मंगलवार को यह जानकारी दी।गोवा की 41 वर्षीय पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रॉकी ने 2017 में भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। इससे पहले तक वह सहायक कोच रही थीं। उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने कई अंतर्राष्ट्रीय सफलताएं हासिल कीं और भारतीय टीम ने आगे बढ़ने केआयाम छुए।रॉकी ने उनकी क्षमताओं पर विश्वास करने के लिए एआईएफएफ को धन्यवाद दिया।मेमोल रॉकी ने एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल, महासचिव कुशल दास , उप महासचिव और निदेशक राष्ट्रीय टीम एआईएफएफ अभिषेक यादव और फ़ुटबाल हाउस में सारे स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।रॉकी ने साथ ही कहा,’मैं पिछले कुछ वर्षों में टीम की प्रगति को देखकर खुश हूँ। फेडरेशन , भारतीय खेल प्राधिकरण और ओडिशा सरकार की तरफ से हमें भरपूर समर्थन मिला है जिसने हमारी सफलता में अहम् भूमिका निभाई है। “कुशल दास ने कहा,’मेमोल रॉकी ने व्यक्तिगत कारणों से कोच पद पर बने रहने में असमर्थता जताई थी। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं।उनके भविष्य के कामों के लिए हमारी शुभकामनायें उनके साथ हैं।’मेमोल ने मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल को उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ चरण बताया और इस समय के दौरान टीम के प्रयासों की सराहना की। भारतीय टीम ने नवम्बर 2018 में ओलम्पिक क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहली बार प्रवेश कर इतिहास बनाया। 2019 में सैफ चैंपियनशिप जीती और नेपाल में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने पहली बार अगले साल महिला एशिया कप की मेजबानी करनी है और मेमोल ने टूर्नामेंट के लिए टीम को अभी से अपंनी शुभकामनाएं दीं।