डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में राष्ट्रीय सर्जन्स दिवस और लैप्रोस्कोपी दिवस का भव्य आयोजन

डॉ. सी.एम. सिंह, निदेशक, DrRMLIMS

लखनऊ।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DrRMLIMS) के जनरल सर्जरी विभाग द्वारा, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) की उत्तर प्रदेश शाखा के सहयोग से, राष्ट्रीय सर्जन्स दिवस एवं लैप्रोस्कोपी दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

इस आयोजन में भारत के विभिन्न हिस्सों एवं नेपाल से भी आए हुए 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर्स, सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

डॉ. विकास सिंह,

इस अवसर पर लैप्रोस्कोपिक और ओपन सर्जिकल सूचरिंग पर आधारित वर्कशॉप्स का आयोजन किया गया, जिससे युवा चिकित्सकों की बुनियादी सर्जिकल दक्षताओं को सशक्त किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान तीन लाइव लैप्रोस्कोपिक सर्जरी का प्रदर्शन किया गया:
• लैप्रोस्कोपिक हर्निया रिपेयर – डॉ. अवनीश कुमार, KGMU
• लैप्रोस्कोपिक हिस्टरेक्टॉमी – डॉ. निशा सिंह, KGMU
• लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी – डॉ. विकास सिंह, DrRMLIMS
इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण अकादमिक सत्र आयोजित हुए:
• ट्रॉमा में लैप्रोस्कोपी पर व्याख्यान – डॉ. अमित गुप्ता, जेपीएन ट्रॉमा सेंटर, नई दिल्ली
• फ्लोरेसेंस-गाइडेड सर्जरी पर चर्चा
• डॉ. निशा सिंह द्वारा स्त्री रोग सर्जरी में लैप्रोस्कोपी की भूमिका पर व्याख्यान
• डॉ. आकाश अग्रवाल द्वारा ऑन्को सर्जरी में लैप्रोस्कोपी की उपयोगिता पर प्रस्तुति
इस अवसर पर चार सर्जरी क्षेत्र के महानुभावों को उनके आजीवन योगदान के लिए सम्मानित किया गया:
• डॉ. योगेश मिश्रा, हनुमंत एंडो सर्जरी सेंटर
• डॉ. संदीप कुमार, संस्थापक निदेशक, AIIMS भोपाल
• डॉ. संजीव मिश्रा, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय
• डॉ. सुरजीत भट्टाचार्य, प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सी.एम. सिंह, निदेशक, DrRMLIMS, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. निखिल सिंह, अध्यक्ष, ASI उत्तर प्रदेश चैप्टर उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन का संचालन डॉ. विकास सिंह, डॉ. रुद्रमणि, डॉ. सुनील सिंह, एवं डॉ. रितेश कुमार द्वारा किया गया।
यह आयोजन न केवल सर्जनों को समर्पित था, बल्कि भारत में उन्नत लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।