आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड के 6 छात्रों ने टॉप रैंक में बनाई जगह

नीट यूजी 2025 में लखनऊ के मुक्तेश तन्मय (एआईआर 36) – उत्तर प्रदेश
राज्य टॉपर और अनंत चौरसिया (एआईआर 44) चमके

लखनऊ, 14 जून 2025: टेस्ट प्रिपरेशन सेवाओं में देश का अग्रणी संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि नीट यूजी 2025 जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में लखनऊ शाखा के 6 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की है।

यह सफलता छात्रों की मेहनत, अनुशासन और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई विश्वस्तरीय कोचिंग एवं मेंटरशिप का प्रमाण है। परीक्षा परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित किए गए।
लखनऊ शाखा के प्रमुख सफल छात्रों में शामिल हैं –
मुक्तेश तन्मय – ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 36 (उत्तर प्रदेश राज्य टॉपर)
अनंत चौरसिया – एआईआर 44
अद्विता – एआईआर 325
यश्मित गर्ग – एआईआर 805
सनिष्का श्रीवर्त – एआईआर 815
शीखर मिश्रा – एआईआर 882
यह उल्लेखनीय प्रदर्शन एईएसएल की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है। ये सभी छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े थे, जो विशेष रूप से नीट जैसी कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय एईएसएल की मज़बूत एकेडमिक फाउंडेशन, कांसेप्चुअल क्लैरिटी और निरंतर अनुशासित पढ़ाई को दिया। छात्रों ने कहा:”हम आकाश के आभारी हैं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन किया। यहां की संरचित सामग्री, विशेषज्ञ शिक्षण और पर्सनल मेंटरिंग से हमें कठिन विषयों को कम समय में अच्छी तरह समझने में मदद मिली। एईएसएल के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।” श्री डी. के. मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, एईएसएल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा:”नीट यूजी 2025 में हमारे छात्रों का यह शानदार प्रदर्शन अत्यंत गर्व की बात है। 23 लाख से अधिक छात्रों द्वारा दी जाने वाली इस परीक्षा में ऐसे अंक हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह न केवल छात्रों की मेहनत और संकल्प को दर्शाता है, बल्कि उनके अभिभावकों के समर्थन और हमारी अकादमिक टीम के समर्पण को भी दर्शाता है। हम उन्हें उनके उज्ज्वल मेडिकल करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

नीट यूजी हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि) जैसे स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा भारत में सरकारी एवं निजी संस्थानों के अलावा विदेश में मेडिकल पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी मान्य है।