वॉशिंगटन । निरंतर मेहनत करने वाले का भाग्य कभी न कभी बदल ही जाता है ईश्वर उसकी मदद कहां से करेगा उसे भी ज्ञात नहीं होता। इसका ताजा उदाहरण अमेरिका में मिला है जहां एक महिला ड्राइवर चंद मिनटों में करोड़पति बन गई। ये खुशनुमा वाकया मैरीलैंड का है जहां हाल ही में रईस बनी ये महिला उबर ईट्स में ड्राइवर की नौकरी करती थी। चंद दिनों पहले उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता चला कि उसने 2.5 लाख यूएस डॉलर यानी करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। यूएस के मैरीलैंड स्थित में काम करने वाली एक महिला फूड डिलीवरी ड्राइवर रोजमर्रा की तरह उस दिन भी अपने काम पर निकलीं थी। डिलीवरी पर जाते वक्त अचानक उसकी नजर क्विक सीस मार्ट पर पड़ी और उसने वहां से कुछ टिकट खरीद लिए। महिला फूड डिलीवरी ड्राइवर की जिंदगी अचानक तब बदल गई जब उसने पिछले हफ्ते खरीदी गई लॉटरी का रिजल्ट देखा। महिला ने कहा इससे पहले वो छोटे-छोटे कैश प्राइज जीत चुकी थी लेकिन इस बार को ऊपरवाले ने ऐसी सुनी की सीधे ढाई लाख डॉलर जीत गई। ये वही लॉटरी की टिकट है जिसने महिला की जिंदगी बदल दी। लॉटरी अधिकारियों ने बताया कि उबर ईट्स की डिलीवरी वर्कर पांच बच्चों की मां है जिसने भाग्य से 250,000 डॉलर यानी करीब एक करोड़ नब्बे लाख रुपये की रकम जीती है। लॉटरी जीतने वाली 47 साल की महिला ने कहा कि अब वो उबर ईट्स में काम नहीं करेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि इतनी रकम बच्चों की परवरिश और बाकी जरूरतें पूरी करने के लिए काफी है इसलिए अब नौकरी करने के बजाए आराम से जीवन गुजारूंगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post