लखनऊ, 14 मई। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के पैथोलॉजी विभाग द्वारा 12 और 13 मई को”ब्रेस्ट पैथ कनेक्ट 2025″ का सफल आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन और कार्यशाला प्रो. सुरेश बाबू के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें देश-विदेश के शीर्ष स्तन पैथोलॉजी विशेषज्ञों ने शिरकत की।

सम्मेलन के पहले दिन यानी 12 मई को विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण व्याख्यान और पैनल चर्चा आयोजित की गईं। इन सत्रों में स्तन रोगों के निदान, आणविक पैथोलॉजी, और उभरती डिजिटल तकनीकों के उपयोग जैसे विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
दूसरे दिन यानी 13 मई को प्रतिभागियों के लिए एक हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और उन्नत माइक्रोस्कोपी तकनीकों के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। इस व्यावहारिक सत्र में प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों के साथ गहन और इंटरैक्टिव अनुभव प्राप्त हुआ।

सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ. चंचल राणा ने बताया,”यह तीसरा वर्ष है जब हमारे विभाग ने उच्च स्तरीय शैक्षणिक आयोजन किया है। 2023 में एंडोक्राइन पैथोलॉजी कॉन्फ्रेंस और 2024 में रिसर्च टूलकिट वर्कशॉप के बाद यह सम्मेलन एक और बड़ी उपलब्धि रही है। हम आने वाले वर्षों में भी इस परंपरा को जारी रखेंगे।”

कार्यक्रम में डॉ. माला सागर और डॉ. सुमैरा कयूम ने सह-संयोजक की भूमिका निभाई, जबकि डॉ. शालिनी भल्ला और डॉ. पूजा शर्मा ने आयोजन टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।पूरे आयोजन का मार्गदर्शन प्रो. सुरेश बाबू, विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी विभाग ने किया, जिनके नेतृत्व और दृष्टिकोण ने इस सम्मेलन को सफल और प्रभावशाली बनाया।