• 2025 की नई रेंज में पैनासोनिक ने 61 रेजिडेंशियल एयर कंडीशनर (आरएसी) मॉडल पेश किए हैं।
• इस नई रेंज में 20% अधिक एयरफ्लो के साथ श्रेणी की सबसे बेहतर इनडोर यूनिट (आईडीयू) फेसिया दी गई है, जो ठंडक का शानदार अनुभव देती है।
• पैनासोनिक के 2025 इन्वर्टर स्प्लिट एसी लाइन-अप के अधिकतर मॉडल 55 डिग्री सेल्सियस तक के बेहद गर्म तापमान में भी प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं।
• मिराई प्लेटफॉर्म से पावर्ड भारत के पहले मैटर इनेबल्ड आरएसी को अब इन्वर्टर 3-स्टार सेगमेंट तक बढ़ा दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹33,990 रखी गई है।

लखनऊ: एयर कंडीशनर निर्माण में 65 वर्षों से अधिक की विशेषज्ञता रखने वाली प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने आज उत्तर भारत में अपने वर्ष 2025 के एसी मॉडल्स की नई रेंज लॉन्च की। उत्तर भारत में लखनऊ कंपनी के लिए महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है। कंपनी की यह रेजिडेंशियल एयर कंडीशनर (आरएसी) श्रृंखला स्मार्ट लिविंग को नये अंदाज़ में परिभाषित करने के साथ-साथ चिलचिलाती गर्मी के दौरान 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान का सामना करने की क्षमता रखती है। नई रेंज में 1.0, 1.5 और 2.0 टन के 61 मॉडल शामिल हैं, जो अब देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और पैनासोनिक के ऑनलाइन ब्रांड स्टोर https://store.in.panasonic.com/air-conditioners.html पर उपलब्ध हैं।
इन एयर कंडीशनरों को कंपनी के आईओटी सक्षम ‘मिराई’ प्लेटफॉर्म से नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें स्लीप प्रोफाइल जैसी एक अनूठी सुविधा दी गई है, जो रात के समय कमरे के तापमान को स्वचालित रूप से समायोजित कर उपभोक्ताओं को बेहतर नींद में सहायक बनती है।
पैनासोनिक एयर कंडीशनर ग्रुप के बिजनेस हेड श्री अभिषेक वर्मा ने बताया, ‘‘भारत में एसी की पहुंच अभी मात्र 7-8 प्रतिशत है, लेकिन वर्ष 2023 से 2029 के बीच इस क्षेत्र में लगभग 16.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर की संभावना है। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान कंपनी के AC बिज़नेस ने इंडस्ट्री औसत से अधिक, लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और लखनऊ का इसमें अहम योगदान रहा है। कैलेंडर वर्ष ‘24 में एसी बाजार हिस्सेदारी में उत्तर भारत का योगदान लगभग 30% है और लखनऊ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। स्मार्ट, ऊर्जा-कुशल, इन्वर्टर एसी की मजबूत मांग के कारण, हमें कैलेंडर वर्ष ‘25 में उत्तर भारत में 40% की वृद्धि होने की उम्मीद है।’’
श्री वर्मा ने आगे कहा, ‘‘ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए और उनके जीवन को अधिक सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाने के लिए, हमने 61 नए आरएसी मॉडल्स पेश किए हैं। यह इंडस्ट्री में स्मार्ट आरएसी की सबसे बड़ी रेंज में से एक है। ये मॉडल्स स्मार्ट तकनीक से लैस हैं, जिनमें मैटर, मिराई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), नैनोई एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां हैं। इनमें वन टच सर्विस, 7-इन-1 कन्वर्टिबल, बेहतर एयरफ्लो और इकोटफ आउटडोर यूनिट भी शामिल हैं। 2025 लाइन-अप में, हमने अब मिराई प्लेटफॉर्म द्वारा पावर्ड 3-स्टार इन्वर्टर आरएसी में मैटर तकनीक को जोड़ा है, जिससे ग्राहकों को स्मार्ट होम का बेहतर अनुभव मिलेगा। यह न केवल सुविधा बढ़ाता है, बल्कि ग्राहकों के लिए एसी खरीदने का खर्च भी कम करता है।’’
पैनासोनिक की नई एसी रेंज को एक व्यापक 360-डिग्री मार्केटिंग अभियान के तहत लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें एक नया टीवी विज्ञापन भी शामिल है।