लखनऊ, 21 मार्च 2025: लखनऊ पुलिस ने रेप के बाद महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई, जिसमें पुलिस ने आलमबाग से लेकर मलिहाबाद तक के रास्तों की जांच की। फरार ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अजय कुमार, जो कि दुबग्गा का एक हिस्ट्रीशीटर है, अभी भी फरार है। अजय के खिलाफ 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसके भाई दिनेश पर 9 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि अजय ने मंगलवार रात आलमबाग बस अड्डे से महिला को जबरन अपने ऑटो में बैठा लिया था। इसके बाद उसने दिनेश को दुबग्गा से बुलाया और महिला को मलिहाबाद के भदवाना इलाके में ले गए। वहां दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया, तो उसकी पैजामी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन वाराणसी से परीक्षा देकर लौट रही थी। रात करीब 1:30 बजे उसने आलमबाग बस अड्डे से चिनहट जाने के लिए ऑटो लिया था और अपनी भाभी को फोन कर इसकी जानकारी दी थी।
बहन ने बाद में फोन कर बताया था कि ऑटो चालक गलत रास्ते पर ले जा रहा है और अपनी लोकेशन भी भेजी थी। जब परिवार ने दोबारा फोन किया, तो चीख-पुकार सुनाई दी और फोन कट गया। इसके बाद परिवार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सुबह 5 बजे महिला का शव मलिहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास एक आम के बाग में पाया गया। शव पेट के बल पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की।
परिवार द्वारा रात 3 बजे सूचना देने के बावजूद पुलिस ने समय पर ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे महिला की जान बचाई जा सकती थी। इस लापरवाही के चलते आलमबाग इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित कर्मियों में शामिल हैं:
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग – कपिल गौतम
चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड – उपनिरीक्षक राम बहादुर
रात्रि अधिकारी – एसआई कमरूजमा
हेड कांस्टेबल – राजेश कुमार
हेड कांस्टेबल – विजय यादव
पीआरवी 4821 कमांडर – एसआई शिव नंदन सिंह
हेड कांस्टेबल – पंकज यादव
लखनऊ पुलिस ने क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित की है, जो मुख्य आरोपी अजय कुमार की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस जनता से अपील कर रही है कि अगर किसी को आरोपी अजय कुमार के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।