लखनऊ।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा 20 मार्च 2025 को विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें समग्र स्वास्थ्य के एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में मौखिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम सुन्दर मुस्कान तो सुन्दर मस्तिष्क की थीम पर आधारित था।यह कार्यक्रम प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार गुप्ता, के मार्गदर्शन में , प्रोफेसर डॉ. गौरव मिश्रा, प्रोफेसर डॉ. सुमित और प्रोफेसर डॉ. निशिता कंकने द्वारा संचालित किया गया।इस कार्यक्रम द्वारा लोगों को मौखिक स्वास्थ्य की स्वच्छता एवं रखरखाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में 19 मार्च 2025 को सरोजिनी नगर और बंथरा सैटेलाइट सेंटर में रोगी जागरूकता स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गई, जहाँ विभाग की टीम द्वारा रोगियों को मौखिक स्वच्छता की देखभाल के बारे में शिक्षित किया गया।
मौखिक स्वच्छता के ज्ञान को बढ़ाने और उसमें सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 19 मार्च 2025 को स्नातक छात्रों के लिए एक व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, केजीएमयू सामुदायिक रेडियो स्टेशन – गूंज पर एक मौखिक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रोताओं को स्कूली बच्चों के लिए चल रही टूथब्रशिंग को बढ़ावा देने वाले अनंत मुस्कान कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में 20 मार्च 2025 को, डेंटल व मेडिकल ओपीडी में आए हुए रोगियों के लिए मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को बढ़ाने हेतु सही ब्रशिंग तकनीक का व्यावहारिक प्रदर्शन और स्वस्थ मौखिक आदतों को बनाए रखने पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके साथ ही एक जीवंत नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया!
विभाग द्वारा लखनऊ में दो ब्लॉकों में सरोजिनी नगर तथा ज़ोन थ्री मे इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च, दिल्ली द्वारा “अनंत मुस्कान प्रोग्राम” के तहत लगभग 40 हज़ार बच्चों को रेगुलर प्राथमिक स्कूलों में ब्रश कराया जा जाएगा