कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने प्रतापगढ़ सांसद के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर सांसद डॉ एस पी सिंह पटेल को को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया lउसके उपरान्त एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज व संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने किया l इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि करनपुर करमचंदा के पूरे पितई में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र व वार्ड वासियों के शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जाना अतिआवश्यक है,प्रतापगढ़ नगर की सीवर की समस्या व उसमें हुए घोटाले,नगर के विभिन्न वार्डो में जलभराव की समस्या,देवकली से सरोज चौराहे तक नाली की समस्या,तालाब का जहरीला व गंदा पानी घरों में घुसने जैसी तमाम समस्याओं को गिनाते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग किए l इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, राधेश्याम दुबे,कमल सरोज,रियाज सुलतान, राजेंद्र मौर्य, इस्माइल, दीपक कुमार,मुख्तार, सतीश कुमार,प्रिन्स सरोज,निशांत सरोज, राजकुमार धर्मेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्तिथि रहे l
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post