लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच को किसी यूनिवर्सिटी और स्कूल टीम के मैच जैसा बताया है। इस मैच में भारतीय टीम ने आसानी से श्रीलंकाई टीम को हरा दिया था। राजा ने कहा, भारत बनाम श्रीलंका मैच एक यूनिवर्सिटी टीम और स्कूल टीम के मैच की तरह लग रहा था। साथ ही कहा कि कौशल, निष्पादन, प्रतिभा और खेल को समझने की क्षमता के बीच ऐसा ही अंतर था। श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति है क्योंकि वे घर पर खेल रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत के लिए एक सपाट पिच तैयार की और फिर भी औसत स्कोर ही बना पायीं। रमीज ने साथ ही कहा , श्रीलंका की इस टीम ने जिस तरह से स्पिनरों के खिलाफ खेला ऐसा लग रहा था कि उन्हें पता नहीं था कि स्पिन से कैसे खेलते हैं जबकि पहले के श्रीलंकाई बल्लेबाज स्पिनरों पर हावी रहते थे। वर्तमान टीम का स्तर उससे कही नीचे दिखा।