हंडिया/प्रयागराज 8 मार्च 2025 शनिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर,हंडिया, प्रयागराज में एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1व 2 के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का आयोंजन 3 मार्च से 9 मार्च 2025,तक आयोजित किये गयें है,दिनांक 7 मार्च को शासन द्वारा निर्देशित पढ़े महाविद्यलय,बढ़े महाविद्यलय,कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 12:15 तक सामूहिक रूप से पुस्तक पठन किया तदोपरांत “दहेज प्रथा” एवं नशामुक्ति हेतु शपथ ग्रहण की 8 मार्च को “विकसित भारत की संकल्पना और महिलाओ की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रथम काजल गुप्ता सेमेस्टर छः द्वितीय सतीश कुमार सेमेस्टर छः तृतीय स्थान पर विभा जायसवाल सेमेस्टर छः रहें जजेज की भूमिका में प्रो. पदम सिंह,प्रो.संजय प्रसाद शर्मा,डॉ. प्रमिला वर्मा,डॉ.अमृता यादव रही , प्राचार्या प्रो. शुभा सिंह जोशी जी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि महिलाएं अपने आप में पूरी तरह सक्षम है,किंतु उनकी मानसिक कुंठा,उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती है,यह स्वयं ही अपने आप को कमजोर,महसूस करती हैं,जब तक महिलाएं अपने आप को कमजोर महसूस करती रहेगी, तब तक उनका एवं समाज का सशक्तिकरण संभव नहीं है,भारतीय संस्कृति में नारियों का अत्यंत पूज्यनीय स्थान प्राप्त था,विकसित भारत में महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज के निर्माण को बढ़ावा देना भी है जहां,महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सके कार्यक्रम की अध्यक्षता महामाया राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.शुभा सिंह जोशी जी ने किया है राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आदित्यनाथ जी और डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने सभी सम्मानित महानुभावों ने एवं सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दिया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे…!!
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post