लखनऊ ।हर साल ८ मार्च को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में महिलाओं का सम्मान का आह्वान करता है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने भी संगठन के हर विभाग में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करके महिलाओं के लिए पूर्ण लैंगिक समानता हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी में लखनऊ मेट्रो ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनजीओ की ओर से वंचित महिलाओं के लिए मुंशीपुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक निःशुल्क मेट्रो ट्रेन यात्रा का आयोजन किया है।

यूपीएमआरसी में शुरु से ही महिलाओं ने रेल संचालन विभाग में बढ़- चढ़ कर जिम्मेदारी संभाली है। कानपुर में भी २८ दिसंबर २०२१ को उद्घाटन के अवसर पर ट्रेन संचालक सुश्री ज्योति शुक्ला ने भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रथम यात्री के रूप में यात्रा करवाई।
वर्तमान में यूपी मेट्रो में महिलाएं मेट्रो संचालन के साथ तकनीकी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं। मेट्रो के कई प्रमुख स्टेशनों पर महिला ऑपरेटर्स और स्टाफ अपनी दक्षता और समर्पण से यात्रियों का भरोसा जीत रही हैं। वर्तमान में यूपीएमआरसी में कार्यरत कुल कर्मचारियों में से लगभग २२ज्ञ् महिलाएं हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर और आगरा में महिलाएं आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन, सिविल समेत अन्य विभागों में सेवाएं दे रही हैं।
वहीं, यूपीएमआरसी में २५ज्ञ् महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ) हैं जो मेट्रो की बागडोर संभाल रही हैं। इसके साथ ही ट्रेन चलाने में अधिकतम माइलेज हासिल करने वाली शीर्ष पांच ट्रेन ऑपरेटर भी महिलाएं हैं जो अपने आप में एक उपलब्धि है। हाल ही में ४९ अन्य एससी/टीओ यूपीएमआरसी में शामिल हुए हैं जिनमें से १५ एससी/टीओ महिलाएं हैं। नए आंकड़ों से पता चलता है कि ५ज्ञ् की एक और वृद्धि हुई है और महिला कर्मचारियों की कुल भागीदारी ३०ज्ञ् तक पहुंच गई है।
r सुशील कुमार, एमडी, यूपीएमआरसी ने इस विशेष अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘यूपीएमआरसी में हम अंतर को पाटकर महिला कर्मचारियों को पुरुष समकक्षों के बराबर लाने की सोच रखते हैं। हम महिलाओं को अधिक अवसर देने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और उन्हें उच्च जिम्मेदारियां लेने और उनके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। यूपीएमआरसी की वर्दी पहनने वाली हमारी महिला कर्मचारी हम में से प्रत्येक में गर्व की भावना पैदा करती हैं।’