केंद्रीयअल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बोले- महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता अत्यंत ऊर्जावान

महाकुम्भनगर,। महाकुम्भ के महाआयोजन के बीच महाकुम्भनगर पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता अत्यंत ऊर्जावान है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि माँ गंगा की अविरल धारा इस देश की पवित्र भावना का प्रतीक है। इस आयोजन की भव्यता और दिव्यता अत्यंत ऊर्जावान है। आप सभी इस सफल आयोजन का हिस्सा अवश्य बनें। महाकुंभ में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री सबसे पहले संगम गए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र डुबकी लगाई और फिर पूजा अर्चना की।