महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे सुविधाओं का सुखद अनुभव देने के लिए रेलवे प्रशासन, सिविल प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है । रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुंभ-2025 के लिए की गयी तैयारियों से श्रद्धालुओं को अवगत करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से उनके गंतव्य स्टेशन पर भजने के लिए लाल, नीले, पीले एवं हरे रंग के यात्री आश्रय बनाए गए हैं । कलर कोडिंग व्यवस्था से यात्रियों को आसानी से उचित प्लेटफ़ॉर्म से गाड़ी तक सरलता पूर्वक भेजने की व्यवस्था बनायी गयी है । सभी आश्रयों में खानपान स्टाल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजानिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी ।महाकुंभ-2025 में स्नान और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में आवागमन हो रहा है । प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिबंधों के साथ तय मार्गों से ही आवागमन किया जा रहा है । श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशनों पर पहुँचने में अनुमानित समय से अधिक समय लग सकता है अतः श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा के लिए आरक्षित श्रेणी के यात्री आतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post