जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि माननीय ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा जी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ द्वारा दिनांक-15 एवं 16 फरवरी 2025, समय प्रातः 10:30 बजें से स्थान राजकीय आई०टी०आई० सहादतपुरा मऊ निकट गाजीपुर तिराहा के प्रांगण में रोजगार कुम्भ (रोजगार मेला) किया जा रहा है। जिसमें 26 निजी क्षेत्र की कम्पनियों प्रतिभाग करेंगी। सुजलान इनर्जी लि०, विजन इण्डिया, उ०प्र० परिवहन निगम मऊ, क्वेश कार्प लि० बैगलौर, माहादेव हनुमत विजय प्रा०लि०, वाल्करू इण्टरनेशनल प्रा०लि०, गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट ग्रुप ऑफ कम्पनी, जी०फोर०एस० सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि कम्पनियों द्वारा, प्रोडक्शन एसोसिएट, ट्रेनी आपरेटर, स्टोर किपर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकिपिंग असिस्टेंट, मोबाईल टावर टेक्निशियन, बस ड्राइवर आदि पदों हेतु चयन किया जायेगा। कुल रिक्तियों की संख्या लगभग 5000 है। इन पदों हेतु न्यूनतम निर्धारित शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा आदि है, वेतनमान न्यूनतम 10500 अधिकतम 450000 रू0 तक है। पदो का विवरण सेवायोजन कार्यालय/आई०टी०आई० सहादतपुरा मऊ में अथवा मोबाइल नम्बर 9621661911 से जुड़कर अभ्यर्थी कम्पनियों की रिक्तियो की जानकारी ले सकतें हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्याथयों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू में जाकर Campus Students /General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post