महाकुम्भ नगर,। केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को महाकुम्भ पहुंचकर संगम स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है. यह आज विश्वभर में समानता और समरसता का संदेश दे रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद दोनों मंत्री महाकुंभ नगर पहुंचे, जहां त्रिवेणी संगम के पावन तट पर स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती द्वारा आयोजित मोरारी बापू की श्रीराम कथा में भाग लिया। राज्यमंत्री मेघवाल ने इस अवसर पर वैदिक अनुष्ठान में आहुति देकर भारतीय संस्कृति की जीवंतता का अनुभव किया। स्नान के उपरांत विदेशी पक्षियों को दाना खिलाते हुए उन्होंने प्रकृति और मानवता के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post