अखाड़ों को सौंपे दोना-पत्तल, स्वच्छ महाकुम्भ का दिया संदेश

महाकुम्भनगर,। महाकुम्भ-2025 दिव्य-भव्य होने के साथ ही स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एक अभिनव प्रयास किया। शुक्रवार को सकारात्मक कदम उठाते हुए स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर रखा।मेला प्राधिकरण की ओर से आईसीसीसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों को प्रयोग के लिए दोना-पत्तल, कुल्हड़, कपड़े के थैले और जूट बैग वितरित किए गए। महाकुम्भ में स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही इसे प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। मेला प्राधिकरण की ओर से सभी अखाड़ों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कुल्हड़, पत्तल-दोने, कपड़े के थैले और जूट बैग की आपूर्ति के लिए भी आशान्वित किया।विशेष कार्याधिकारी, मेला प्राधिकरण अकांक्षा राना की उपस्थिति में सभी अखाड़ों के पूज्य संतों एवं पदाधिकारियों को कुल्हड़, पत्तल-दोने, कपड़े के थैले व जूट बैग की आपूर्ति की गई। उल्लेखनीय है कि मेला प्राधिकरण द्वारा अखाड़ों के उपरांत जल्द ही संस्थाओं को भी दोना-पत्तल, कुल्हड़, कपड़े के थैले और जूट बैग वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे, महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रहार करते हुए स्वच्छ भारत, स्वच्छ महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर मेला प्राधिकरण के वरिष्ठ पदाधिकारी, अखाड़ों के पदाधिकारी व पूज्य साधु-संतों ने उपस्थिति दर्ज कराई।