महाकुंभ नगर,।महाकुंभ 2025 के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आकांक्षा समिति द्वारा आज महाकुंभ नगर के मीडिया सेंटर (कॉन्फ्रेंस हॉल) में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वयं सहायता समूह (SHG) की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा समिति की राज्य प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना नृत्य गीत से हुआ, जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा समिति ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों और जम्मू-कश्मीर से आए स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में हस्तशिल्प, वस्त्र, और विभिन्न स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जो महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इसी अवसर पर आकांक्षा समिति ने पर्यटन विभाग, जेल विभाग और साउख्यम संस्था के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों के तहत समिति के उत्पाद इन विभागों में आपूर्ति किए जाएंगे।आकांक्षा समिति की राज्य प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और आय सृजन के माध्यम से वंचित और हाशिए पर पड़ी महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना है।” समिति की मंडलीय अध्यक्ष श्रीमती हेमा पंत और जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने इसे महिलाओं की आत्मनिर्भरता और अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।कार्यक्रम में आकांक्षा समिति के पदाधिकारी, स्कूल की शिक्षिकाएं, महिलाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के संकल्प के साथ हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post