सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनपद शुक्रवार को जनपद स्तरीय रैली को जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० द्वारा छोटी बालिका नम्रता, उजाला द्वारा कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।बेटी को पैदा होने दीजिए सम्भावनाओं को पंख दीजिए। बेटी है खिलखिलाता फूल, न करो भ्रूण लिग जाच की भूल। का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई। डीएम ने बताया कि आपके क्षेत्र में कोई व्यक्त्ति भ्रूण लिग जाच के कार्य में लिप्त है तो वाट्सएप न0-8005192696 पर सूचना दे। आप भी जागरूक नागरिक का काम करे और बेटी बचाओ के महाअभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रजत कुमार चौरसिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रशान्त मौर्या, समीर सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।तालाब का सौन्दर्याकरण एवं गुलाब वाटिका का हुआ लाकार्पण-सिद्धार्थनगर। राजकीय उद्यान नौगढ़, सिद्धार्थनगर में तालाब का सौन्दर्गीकरण एवं गुलाब वाटिका का लाकार्पण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 की परीक्षा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बसौनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री खुशबू पुत्री हरीशचन्द्र एवं राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ सिद्धार्थनगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री रोशनी पुत्री रमापति द्वारा लोकार्पण किया गया।वर्तमान सुश्री खुशबू पुत्री श्री हरीशचन्द्र वर्तमान में जवाहर लाल नेहरू इन्टर कालेज नौगढ़ में कक्षा 11 की छात्रा है तथा सुश्री रोशनी पुत्री रमापति राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ सिद्धार्थनगर में कक्षा 11 की छात्रा है। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० द्वारा दोनो लडकियों को बुके देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० ने कहा कि राजकीय उद्यान नौगढ़ में तालाब का सौन्दर्याकरण एवं गुलाब वाटिका का लाकार्पण हुआ है। इससे यहां पर आने वाले लोगो को अच्छा अनुभवन होगा। इसके साथ ही यहां पर साफ-सफाई व्यवस्था रखना हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज दयाशंकर यादव उद्यान निरीक्षक सन्दीप वर्मा, प्रधानाचार्य जवाहर लाल नेहरू इन्टर कालेज नौगढ़ आशीष कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।-सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन-गति सीमा का पालन करो सदा, ओवरस्पीड से बचो, थोड़ा धीरे चलो-सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र एवं MY BHARAT के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम ब्लॉक बांसी के ग्राम पंचायत जानिया जोत में सम्पन्न हुआ।सड़क सुरक्षा का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली चोटों और मौतों को कम करना है. सड़क सुरक्षा के लिए ज़रूरी है कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी से चलें। रोटी कपडा और मकान के बाद सड़क पानी और बिजली का ही नम्बर आता है। अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती है। सड़क न होती तो एक दिन का काम एक महीने में भी न होता अर्थात सड़क की वजह से विकास तेज हुआ और हो रहा है।इस दौरान विराट सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख मनोज यादव, ग्राम प्रधान रमेश चौधरी, प्रमोद यादव, दीपक, रामकरन, जयप्रकाश, रमजान, अकबर, अभिनंदन, प्रेम सागर, तनु यादव, निशा, काजल, ज्योति, मोनी आदि की मौजूदगी रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post