कोविड टीकाकरण के लिए एस फोर ने करैली क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान

प्रयागराज।अलीगढ़ अलूमनी एसोसिएशन वाशिंगटन डी०सी० (यू०एस०ए०) की सहायक से राम द्बारा अनूसूचित विद्यालय एवं शिक्षा समिति आजमढ़ एवं सत्य शिवम सुन्दरम समिमि प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में इलाहाबाद (प्रयागराज) के नगर निगम क्षेत्र करैली अबू बकर मस्जिद मुस्तफा गार्डेन करामत की चौकी और अतरसुईया एवं हिम्मतगंज दायरा के अन्दर कोविड-१९ टीका लगवाने का के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं रजिस्ट्रेशन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कोविड-१९ महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए क्षेत्रतीय निवासियों को प्रेरित किया गया और केविड-१९ के टीका लगवाने के फायदे स्थानीय लोगों को बताए गए जिससे इस महामारी से लोगों की जान बचाई जा सके और कोविड-१९ के टीके लगवाने के लिए पंजीकरण भी करवाया गया और इस महामारी से बचाव के लिए साथ ही साथ ही साथ विटामिन सी प्लस,वी प्लस बी,वी प्लसई की टैबलेट, मास, सेनिटाईजर एवं खाद सामग्री के पैकेट बांटे गये। कोविड-१९ के महामारी में जिन लोगों के घर वालें को मृत्यु हो गई उनको आर्थिक सहायता प्रदान की गई एवं ,लॉकडाउन में हुए बेरोजगार लोगों के लिए सहायता प्रदान करायी गई। इस शिविर के आयोजन की जानकारी सत्यम शिवम सुन्दरम समिति के सचिव शफीक अहमद ने दी | इस शिविर के आयोजन में  राम द्बारा अनुसूचित विद्यालय एवं शिक्षा समिति आजगढ़ के प्रबन्धक  ए०के० पाण्डेय भी सम्मिलित हुए।सत्यम शिवम सुन्दरम समिति की अध्यक्ष सबा सिद्दीकी, डॉ० जफरूल हसन, इसरार अहमद, अब्दुल अहद सिद्दीकी, समाज सेवी मो० अकबर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।