समाजसेवी संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से प्राप्त स्टील थालियो का हुआ वितरण

महाप्रबंधक उमरे श्री उपेंद्र चन्द्र जोशी के निर्देशानुसार समाजसेवी संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से प्राप्त स्टील थालियो का वितरण दिनांक 18 जनवरी 2025 को महाकुम्भ मेले में किया गया । गायत्री परिवार शांतिकुंज को 1000 स्टैनलेस स्टील की थालिया वितरित की गयी । मेले में हुए श्रद्धालुओ एवं सफाई दूतो को भी 200 स्टैनलेस स्टील की थालिया दी गयी । थालिया वितरित करने का मकसद डिस्पोसल प्लेटो के इस्तेमाल को कम करना है । श्री नरेंद्र ठाकुर गायत्री परिवार शांतिकुंज की तरफ से उपस्थित थे। इसके पश्चात स्टेट भारत एंड स्काउट के पदाधिकारियों के साथ प्लास्टिक के थैलो के उपयोग को कम करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । जागरूकता कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ढाई सौ कपड़ों के थैलो का वितरण किया गया। मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी । उपरोक्त कार्यक्रम श्री अनिमेष कुमार सिन्हा प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । स्टेट भारत और स्काउट की तरफ से सुश्री सितारा त्यागी राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), श्री कमलेश द्विवेदी सहायक राज्य संगठन आयुक्त, श्री राकेश सैनी सहायक राज्य संगठन आयुक्त, श्री राजेश प्रजापति सहायक राज्य संगठन आयुक्त उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से श्री शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण प्रबंधक एवं श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री संतोष बाजपेई वर्क स्टडी ऑफिसर उपस्थित थे । उपरोक्त कार्यक्रमो को सफल बनाने हेतु श्री अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ खंड इंजीनियर, श्री रविकांत एवं श्री सुधांशु पांडे वरिष्ठ खंड इंजीनियर का महत्वपूर्ण योगदान था ।