महाकुंभनगर ।विदेश मंत्रालयए भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आयोजित 10 देशों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल आजए 15 जनवरी 2025 को अपराह्न 2रू40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगे। इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई हैए जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।आज शाम को दल महाकुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण करेगा। शाम 5रू00 बजे से 6रू30 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया हैए जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव करेंगे। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है।अंतर्राष्ट्रीय दल कलए 16 जनवरी 2025 को सुबह 8रू00 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। इसके बाद नाश्ते के पश्चात 9रू30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1रू30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा।इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजीए फिनलैंडए गयानाए मलेशियाए मॉरीशसए सिंगापुरए दक्षिण अफ्रीकाए श्रीलंकाए त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात ;यूएईद्ध के प्रतिनिधि शामिल हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post