प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया, कहा- पुरानी डिमांड आज पूरी हुई

श्रीनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी।
टनल का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।

पीएम ने आगे कहा- कश्मीर भारत का मुकुट है, ताज है। मैं चाहता हूं ये ताज और सुंदर हो और समृद्ध हो। इस काम में मुझे यहां के नौजवानों, बुजुर्गों और बेटे-बेटियों का लगातार साथ मिल रहा है।

जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी अब 15 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।
आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को डेवलप नेशन बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई हिस्सा कोई भी परिवार तरक्की से डेवलपमेंट से पीछे न छूटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से काम कर रही है। इस टनल से सर्दियों के इस मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। सोनमर्ग समेत पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं। आनेवाले दिनों में रोड और रेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पूरे होंगे। कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है।
यहां सबसे ऊंची टनल, सबसे ऊंची रेल लाइन, सबसे ऊंचे ब्रिज बन रहे हैं। चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर दुनिया हैरत में है। यहां कुछ दिन पहले पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल हुआ। यहां के प्रोजेक्ट्स 42 हजार करोड़ से ज्यादा के हैं। इन पर काम चल रहा है। सोनमर्ग जैसी 14 से ज्यादा टनल पर काम चल रहा है। ये प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर को सबसे कनेक्टेड सूबे में से एक बनाने वाले हैं। पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर धरती का स्वर्ग होने की पहचान वापस पा रहा है। आज लोग रात के समय लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं।
पीएम ने कहा- ये मौसम, बर्फ, बर्फ की चादर से ढंकी पहाड़ियां देखकर दिल प्रसन्न हो जाता है। 2 दिन पहले मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीर शेयर की थी। उन्हें देखने के लिए यहां आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी। जैसा सीएम जी ने बताया कि मेरा इतने लंबे कालखंड से आपसे नाता रहा है। आता हूं तो बरसों पहले के दिन याद आने लग जाते हैं। जब मैं भाजपा के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब अक्सर यहां आना होता था। इस एरिया में मैंने काफी समय बताया है।
कुछ महीने पहले श्रीनगर में इंटरनेशनल मैराथन हुई। उस मैराथन में मुख्यमंत्री जी ने भी हिस्सा लिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मैंने विशेष रूप से मुख्यमंत्रीजी को बधाई दी थी। दिल्ली में मुलाकात के दौरान मैं उनका उत्साह देख रहा था। उन्होंने मैराथन के बारे में मुझे बताया था। ये नए जम्मू-कश्मीर का नया दौर है। हाल में ही 40 साल बाद कश्मीर में इंटरनेशनल क्रिकेट लीग हुई। उससे पहले डल लेक के इर्द-गिर्द कार रेसिंग के नजारे देखे। गुलमर्ग को एक तरह से भारत के लिए विंटर गेम्स की कैपिटल बनता जा रहा है। 4 खेलो इंडिया विंटर गेम्स हो चुके हैं। अगले महीने 5वां शुरू होगा।
इनॉगरेशन कार्यक्रम में शामिल जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात ये रही कि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको (पीएम मोदी), आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है। मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप (पीएम मोदी) राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे।